नोएल इंग्लिश स्कूल में राजभाषा हिंदी दिवस १४ सितंबर को बडे हर्षोल्हास के साथ मनाया गया विभीन्न रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हिंदी दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम कि शुरुवात सुबह ७.३० बाजे व्हिक्टरी हॉल में हुई मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढाने हेतू मा. प्रधानचर्या सौ. अर्पणा संतोष डोंगरे मॅडम उपस्थित थे अतिथि महोदयां का स्वागत कक्षा ९ कि छात्र कु. शवरी बोंबटकर ने पुष्प तथा भेटकार्ड देते हुए किया नृत्य के माध्यम से छात्राओने भारतमाता का वंदन करते हुए दशको को मुग्ध किया कक्षा १० वी के छत्र ने हिंदी भाषा का महत्त्व तथा वर्तमान में राजभाषा कि स्तिथी पर प्रकाश डालते हुए ओजस्वी भाषण दिया इसके आलवा नुक्कड नाटक , गीत तथा हिंदी के साहित्यकार तथा उनकी रचनाओ पर जाणकारी दी गई जो मनोरंजक तथा ज्ञानवर्धक थी . कार्यक्रम सफल बनाने हेतू मा. प्रधानचार्य सौ. अर्पणा संतोष डोंगरे मॅडम का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला इस प्रकार नोएल स्कूल में हिंदी राजभाषा दिवस सप्ताह संपन्न हुआ . नोएल स्कूल में दि . १८-०९-२०१९ से २१-०९-२०१९ ताक हिंदी सप्ताह उत्साह के साथ मानया गया इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री. अनुल मनवर सर थे इस कार्यक्रम के शुरुवात हिंदी भाषा का महत्व समजानेवाले एक खूबसूरत गीत से हुई यह कार्यक्रम चार दिन तक मनया गया इस कार्यक्रम में गीत , भाषण नृत्य प्रस्तुत किए गए साथ हि नुक्कड नाटक , कविता प्रस्तुत गए इस क्रायर्क्रम का समापन दि . २१-०९-२०१९ को दोहे , कविता भाषण और हास्यमय नाटक के साथ संपन्न हुआ .