नोएल इंग्लिश स्कूल में राजभाषा हिंदी दिवस १४ सितंबर को बडे हर्षोल्हास के साथ मानाया गया !
विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो के साथ दिनांक १४ सितंबर, २०२२ से २१ सितंबर, २०२२ तक हिंदी सप्ताह उत्साह के
साथ मानया गया ! मुख्य अतिथी के रूप में सौ. अर्पणा संतोष डोंगरे मॅडम उपस्थित थे !
इस सप्ताह के उपलक्ष्य में ‘ हर तरफ हर जगह ‘ यह प्रार्थना नृत्य, हिंदी गीत ( रेट्रो टू मेट्रो )’ इत्यादी नृत्य की
प्रस्तुती देकर छात्र – छात्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया !
उसी प्रकार नाटिका में हिंदी भाषा का महत्व, हिंदी भाषा की जाणकारी, फिल्मी FIR, मुंशी प्रेमचंद के ‘ इदगाह ‘
कहाणी से हमीद का चिमटा और ‘अंधेर नगरी चौपट राजा ‘ हास्य नाटिका ने तो दर्शकों का मन ही जीत लिया !
इस प्रकार मनोरंजनात्मांक कार्यक्रम के साथ ज्ञानवर्धक कार्यक्रमो में कबीरजी के दोहे, हिंदी का गर्व और पहली
बुंद कविता, ‘ मै हूँ हिंदी वतन की बचा लो मुझे ‘ यह कव्वाली,एव गानों में ‘हिंदी है हम और वर्णमाला गीत ‘ प्रस्तुत किए गए !
‘ विश्व में बढ़ राहा हिंदी का गौरव ‘ इस विषय पर भाषण देकर अध्यापिका और विद्यार्थिर्ओं ने हिंदी के प्रति सन्मान जताया !
इस प्रकार ज्ञानवर्धक और मनोरंजनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विध्यार्थीओं नें सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध किया !
मुख अतिथी सौ. अर्पणा संतोष डोंगरे मॅडम ने हिंदी भाषा का महत्व समझाते हुए विद्यार्थिर्ओं को हिंदी साहित्य
पढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया ! हिंदी दिवस सप्ताह सफल बनाने हेतू हिंदी अध्यापिका सौ. श्वेता पाटील,
सौ. प्रिया भोले, सौ. मेघा वाघाडे, कु. निशा इंगळे और कु. निशा श्रीनिवास तथा हिंदी अध्यापक मिलिद बावणे का
सहकार्य मिला !
हिन्दी दिवस 14-09-2022