(STATE BOARDCLASS 6To10) हिंदी दिवस समारोह दिनांक 14-09-2018 को हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी प्राचार्या अर्पणा डोंगरे मॅडम थे । स्कूल में आयोजित कायक्रमों में हिंदी भाषा का महत्व व संस्कृति में योगदान पर छात्रो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसमें नृत्य, भाषण,नाटक , हिंदी साहित्यकारों का हिंदी भाषा में योगदान मा.भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उन्ही के द्वारा रचित कवितोओं से छात्रो द्वारा कविता वाचन से श्रध्दांजली अर्पित की गई । पूर्ण सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें शुद्ध हिंदी में 1मिनिट तक बोलने की प्रतियोगिता,हास्य कवि सम्मेलन,कथा-कथन साथ हि -साथ विभिन्न मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । विजेताओं को मा.प्राचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए । अतिथि भाषण में प्राचार्य जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए ‘हिंदी साहित्य और लेखक कवियों की रचनाओं का हिंदी साहित्य और लेखक, कवियों की रचनाओं का हिंदी भाषा में योगदान पर प्रकाश डालते हुए साहित्य की रसानुभूति को किस प्रकार अनुभव किया जा सकता है इस पर मार्गदर्शन किया । अतिथि भाषण द्वारा ‘ हिंदी दिवस सप्ताह का समापन हुआ ।